मैंने गलती की इसलिए कीमत चुकाई: रणवीर

मैंने गलती की इसलिए कीमत चुकाई: रणवीर

मैंने गलती की इसलिए कीमत चुकाई: रणवीरमुंबई : हाल ही में महंगे सामान की जानकारी नहीं देने के कारण एक हवाई अड्डा पर पकड़े गये और बाद में लगभग 60 हजार रुपये का जुर्माना चुकाने वाले अभिनेता रणवीर ने कहा कि उन्होंने गलती की जिसका हर्जाना उन्हें चुकाना पड़ा।

गौरतलब है कि लंदन से आने पर एक लाख रुपये के महंगे सामान की जानकारी सीमा शुल्क अधिकारियों को नहीं देने के कारण रणवीर को लगभग 40 मिनट तक छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे पर रोके रखा गया। बाद में उन पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उन्हें छोड़ दिया गया।

रणवीर ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘मैंने गलती की लेकिन उसकी कीमत भी चुकायी। मैंने शुल्क मुक्त सामान की घोषणा नहीं करने की गलती की। ऐसा करना मेरी जिम्मेदारी थी। लिहाजा मुझे रोका गया और मैंने जुर्माना चुका दिया।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 09:40

comments powered by Disqus