Last Updated: Monday, September 16, 2013, 23:50

नई दिल्ली : टीवी डांस प्रतियोगिता `झलक दिखला जा` जीतने वाली टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी कहती हैं कि एक क्षण ऐसा आया था जब उन्होंने इस कार्यक्रम को छोड़ देने की बात सोची थी।
कार्यक्रम `मधुबाला : एक इश्क एक जुनून` से `मधुबाला` के नाम से मशहूर हुई दृष्टि इस कार्यक्रम के साथ-साथ `झलक दिखला जा` भी कर रही थीं। उन्होंने अपने कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान को बताया था कि उन पर काम का बहुत अधिक दबाव है, इसलिए वह `झलक..` को छोड़ना चाहती हैं।
अभिनेत्री ने कहा, "मैंने छोड़ देने की बात सोची। एक समय आया था जब मुझे कम नंबर मिलने लगे। मैं अपनी प्रस्तुतियां में जिस तरह की ऊर्जा लगाने का प्रयास कर रही थी, उसके नतीजे नहीं मिल रहे थे।"
उन्होंने कहा, "डेढ़ माह बाद मुझमें बिल्कुल ताकत नहीं बची थी। महज दिमागी ताकत बची हुई थी। मैं बहुत थक गई थी, मैंने सलमान को बताया कि मैं छोड़ना चाहती हूं। यह सुनकर वह टूट गया था।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मैं जानती थी कि मैं हार नहीं मानूंगी..मैं स्वयं को जानती हूं।"
28 वर्षीया दृष्टि इस जीत की अनुभूति को हर चीज से ऊपर बताती हैं।
अन्य रियलिटी कार्यक्रमों में शामिल होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता `मधुबाला..` है। दृष्टि-सलमान की जोड़ी को `झलक दिखला जा` जीतने पर बतौर पुरस्कार 50 लाख रुपये मिले हैं।
दृष्टि ने कहा, "फिलहाल, मैंने सोचा नहीं है कि जीती हुई रकम का क्या करूंगी।" (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 23:50