मैकार्थी 39 साल में प्लेब्वॉय के लिए हुई न्यूड

मैकार्थी 39 साल में प्लेब्वॉय के लिए हुई न्यूड

मैकार्थी 39 साल में प्लेब्वॉय के लिए हुई न्यूड ज़ी न्यूज ब्यूरो

वाशिंगटन: जानेमाने होस्ट केंड्रा विलकिंशन इस बात पर काफी खुश है कि जेनी मैकार्थी एक बार फिर प्लेब्वॉय के कवर पेज पर नजर आएंगी। प्लेब्वॉय के ताजा संस्करण (जुलाई-अगस्त) में मैकार्थी पूरी तरह न्यूड दिखेंगी। इससे पहले मैकार्थी ने प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए वर्ष 1993 में न्यूड हुई थी। इस बार मैकार्थी 39 साल में प्लेब्वॉय के लिए न्यूड हो रही है।

विलकिंशन ने कहा है कि मैकार्थी इस बार भी कहर ढाएगी जैसा उन्होंने 1993 में कर दिखाया था। उन्होंने कहा कि वह खूबसूरत और बोल्ड दिखती है तो भला लोग उसे क्यों नहीं पसंद करेंगे। 40 साल में भी उसका आत्मविश्वाश देखने लायक है।

First Published: Thursday, June 28, 2012, 21:30

comments powered by Disqus