Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 14:33

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा की नई फिल्म `जोकर` सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने का तैयार है, लेकिन इससे पहले बॉलीवुड की इस बाला ने मैक्सिम मैग्जीन के एक विशेष अंक में कवर पेज पर न्यूड (निर्वस्त्र) पोज देकर सनसनी मचा दी है। मिनिषा इस कवर पेज पूरी तरह न्यूड हो गई हैं।
इस तस्वीर में मिनिषा ने अपने बदन के कुछ हिस्से को काले रंग के कपड़े से ढंक रखा है। लेकिन इसके बावजूद उनका बदन बेपर्दा हो गया है।
लांबा जोकि प्राय: कई गलत कारणों से बीते दिनों सुर्खियों में रही हैं, इस बार नग्न पोज देकर कई सवालों को जन्म दे दिया है। उनके इस कृत्य पर आलोचकों की उंगली उठना स्वाभाविक है।
इस अभिनेत्री ने कथित तौर पर अपने शरीर और लुक में बदलाव को लेकर ट्रीटमेंट भी करवाए हैं। हालांकि बॉलीवुड में उनका फिल्मी सफर अब तक ज्यादा ऊंचा नहीं उठ पाया है। लेकिन अब इस न्यूड पोज के बाद तो यह साफ हो गया है कि लांबा को सुर्खियों में बने रहने की दिलचस्पी है और इस कला को बखूबी जानती हैं। चाहे वह फिल्म हो या कोई अन्य क्षेत्र।
First Published: Thursday, August 30, 2012, 13:42