मैच फिक्सिंग पर बोली वीना मलिक - Zee News हिंदी

मैच फिक्सिंग पर बोली वीना मलिक

नई दिल्ली : 2011 क्रिकेट विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच फिक्सिंग विवाद पर पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने कहा है कि विश्वकप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच फिक्स नहीं हो सकता।

 

वीना ने कहा कि इस तरह के हाई प्रोफाइल मैच फिक्स नहीं हो सकते। वीना ने कहा कि वह प्रार्थना करती है कि फिक्सिंग के सारे आरोप गलत साबित हों।
वहीं एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर वीना ने कहा कि कागज पर तो भारतीय टीम मजबूत दिखती है लेकिन क्रिकेट अनिश्चिता का खेल है। इसलिए मैच के परिणाम के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

 

गौरतलब है कि वीना मलिक का नाम भी स्पॉट फिक्सिंग के मामले में  सामने आ चुका है। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी ठहराए गए मोहम्मद आसिफ से वीना मलिक की अफेयर की चर्चा थी।

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 12:30

comments powered by Disqus