मैट एवर्स के साथ डेट कर रही हैं पामेला एंडरसन --Pamela Anderson dating ‘Dancing on Ice’ partner Matt Evers

मैट एवर्स के साथ डेट कर रही हैं पामेला एंडरसन

मैट एवर्स के साथ डेट कर रही हैं पामेला एंडरसन लंदन : हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा पामेला एंडरसन ‘डांसिंग आन आइस’ के अपने साथी मैट एवर्स के साथ डेट कर रही हैं।

‘डेली मिरर ऑनलाइन’ के अनुसार पिछले साल पामेला और उनके साथी को इस डांस शो से बाहर किया गया था।

सूत्रों का कहना है कि दोनों ने मार्च में अपने रोमांस को सार्वजनिक करने का फैसला किया है। एवर्स के एक प्रवक्ता ने भी दोनों के रिश्ते की पुष्टि की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 18:29

comments powered by Disqus