मैडोना को सता रहा डीएनए की चोरी का डर

मैडोना को सता रहा डीएनए की चोरी का डर

मैडोना को सता रहा डीएनए की चोरी का डर  लंदन : पॉप गायिका मैडोना ने कथित तौर पर अपने प्रत्येक शो के बाद अपने ड्रेसिंग रूम को अच्छी तरह साफ करने का आदेश दिया है ताकि उनके प्रशंसकों को उनका डीएनए चुराने से रोका जा सके।

‘मिरर ऑनलाइन’ की रिपोर्ट के अनुसार ‘द मैटेरियल गर्ल’ अपने सनकी प्रशंसकों को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने अपनी त्वचा या लार के जरिए छोड़े गए डीएनए के किसी भी निशान को साफ करने के लिए एक दल का गठन किया है।

53 वर्षीय गायिका ने मांग की है कि नेपथ्य (बैकस्टेज) में आने की सिर्फ उन्हें और उनके अनुगामी लोगों को अनुमति दी जाए और एक बार ड्रेसिंग रूम तैयार हो जाने के बाद किसी को भी उधर झांकने की अनुमति नहीं दी जाए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 12:08

comments powered by Disqus