मैने रेमो को कोई सुझाव नहीं दिया: प्रभु देवा

मैने रेमो को कोई सुझाव नहीं दिया: प्रभु देवा

मैने रेमो को कोई सुझाव नहीं दिया: प्रभु देवामुंबई: कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभु देवा का कहना है कि उन्होंने फिल्म ‘एनी बॅडी कैन डांस’ (एबीसीडी) में अभिनय करते हुए इसके निर्देशक रेमो डिसूजा को कोई सुझाव नहीं दिया।

प्रभु ने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि रेमो ने 24 घंटों में 25 घंटे काम किया। उन्होंने बहुत मेहनत की। मैंने कोई दखल नही दिया। मैंने उन्हें किसी तरह का सुझाव नहीं देकर उनकी मदद नहीं की।’ यूटीवी के बैनर तले बनी फिल्म ‘एबीसीडी’ डांस पर आधारित फिल्म है और यह 3डी होगी। निर्देशक रेमो ने बीते साल ‘फालतू’ फिल्म से अपनी निर्देशन की पारी की शुरुआत की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 11:05

comments powered by Disqus