Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 16:24

मुंबई : भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम पर फिल्म बना रहे फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का कहना है कि यह दुलर्भ प्रयोग है जिस पर वह काम करने जा रहे हैं।
फिल्म के निर्माता भंसाली ने बताया ‘‘यह एक प्रेरणास्पद कहानी है जिसने मेरे दिल को छू लिया है। जीवित व्यक्ति की जीवन पर बहुत सारी फिल्में नहीं बनी है, ऐसे में यह एक दुलर्भ प्रयोग है। इस फिल्म का हिस्सा होकर मैं काफी गौरवान्वित हूं।’’ लंदन ओपंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद राष्ट्रीय हीरो बनने वाली मांगते चुंगनेजियांग मैरी कॉम ने भंसाली को अपने जीवन पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया।
उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर के कॉम आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली मैरी ने शुरूआत में अपने परिवार से मुक्केबाजी के प्रति अपनी प्रेम को छिपाने की कोशिश की। उस समय महिलाओं के लिए इस खेल को उपयुक्त नहीं माना जाता था।
वर्ष 2000 में मणिपुर राज्य महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद उसे एक पहचान मिली और उसने 18 वर्ष के उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर की शुरूआत की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 16:24