Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 12:45

नई दिल्ली: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकाम की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों को देखते हुए संजय लीला भंसाली उनकी जिंदगी को सिनेमा पर उतारना चाहते हैं ।
पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकाम का जीवन बड़ा उतार चढाव भरा रहा है, जिसमें उन्होंने वित्तीय और अन्य कई कठिनाईयों के बावजूद विश्व चैम्पियनशिप में पांच बार खिताब अपने नाम किये और हाल में लंदन ओलंपिक में पहली बार शामिल हुई महिला मुक्केबाजी में कांस्य पदक अपनी झोली में डाला ।
मैरीकाम ने जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में वैसा ही प्रदर्शन जारी रखा जैसा वह शादी से पहले करती थीं और कैरियर में ओलंपिक पदक जैसी सफलतायें हासिल कीं और इसी से प्रेरित होकर संजय लीला भंसाली ने उन पर फिल्म बनाने का फैसला किया है ।
फिल्म के बारे में पूछने पर मैरीकाम ने कहा, ‘‘हां, मैं आज मुंबई इसी सिलसिले में बात करने जा रही हूं । संजय लीला भंसाली जी मुझसे मिलना चाहते हैं । ’’ भंसाली ‘खामोशी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’ और ‘ब्लैक’ जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं ।
मैरीकाम के पति ओनलार काम भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे क्योंकि उन्होंने हर कदम पर मैरीकाम का साथ दिया है और इस स्टार मुक्केबाज की अनुपस्थिति में घर से लेकर बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह निभायी । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 12:45