मॉल उद्घाटन: स्टंटमैन की मौत, सयाली घायल - Zee News हिंदी

मॉल उद्घाटन: स्टंटमैन की मौत, सयाली घायल

ज़ी न्यूज ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एक मॉल के उद्घाटन के दौरान दोहरा हादसा हुआ जब एक स्टंटमैन की करतब दिखाने के दौरान रस्सी टूट जाने से मौत हो गई, वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत कार रेसिंग आयोजन के दौरान फ्रेक्चर का शिकार हुईं।

 

पुलिस ने कहा कि रस्सी टूटने से स्टंटमैन शैलेंद्र कुमार ग्रेट एडवेंचर मॉल की सातवीं मंजिल से गिर गया। मौजूद लोगों ने कुमार को स्टंट के दौरान ऊंचाई से गिरने के भयावह नजारे को देखा। मॉल के उद्घाटन में ही शामिल होने आईं अभिनेत्री सयाली भगत की जीप पटलने से उन्हें फ्रेक्चर आया है। भगत मॉल में एक जीप रेसिंग आयोजन में भाग ले रहीं थीं। दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां कुमार को मृत घोषित कर दिया गया।

First Published: Sunday, April 8, 2012, 11:40

comments powered by Disqus