Last Updated: Friday, October 26, 2012, 17:58

नई दिल्ली : महान फिल्मकार सत्यजीत रे, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहते थे और उन्होंने कई बार इसके बारे में सोचा था लेकिन अमिताभ की मोटी फीस की वजह से वह हर बार रुक गए थे। दिवंगत रे की पत्नी विजया ने अपनी जीवनी में यह बातें कही हैं।
हाल में पेंगुइन से प्रकाशित किताब ‘माणिक एंड आई’ में विजया ने लिखा है, जया बच्चन ने मुझसे कहा कि अगर माणिक अपनी किसी भी बंगाली फिल्म में अमिताभ को लेने का फैसला करते हैं तो अमिताभ उनके साथ काम करना चाहेंगे।
विजया ने लिखा है, वह (सत्यजीत) हल्के से मुस्कुराए और कहा,पहले मुझे बेहतर काम करने दो-इसके बाद ही मैं अगली फिल्म बनाने के बारे में सोचूंगा। मैंने अमिताभ के साथ काम करने के बारे में कई बार सोचा लेकिन वह बहुत महंगे अभिनेता हैं। हमारी बंगाली फिल्मों में उतना पैसा नहीं है।
जया ने तुरंत कहा, ऐसा मत कहिए-आपके साथ काम करना बहुत बड़ा सम्मान होगा। मुझे यकीन है कि वह आपसे उतने पैसों की मांग नहीं करेंगे।
अमिताभ हालांकि, रे की किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए लेकिन उन्होंने उनकी हिन्दी फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ के कहानी कथन में अपनी आवाज दी।
विजया की यह किताब, अप्रैल, 1992 में सत्यजीत रे के निधन के समय तक, विजया द्वारा लिखी डायरी के नोट्स पर आधारित है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 17:58