Last Updated: Monday, April 29, 2013, 23:09

बैतूल (मप्र) : देश भर में समाचार चैनलों पर प्रसारित हो रहे गुजरात सरकार के विज्ञापन ‘कुछ दिन तो रुको गुजरात में’ से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा गुमराह करने का आरोप लगाते हुए मां ताप्ती जागृति मंच बैतूल ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है।
शिकायत में मंच ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, उक्त विज्ञापन करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित गुजरात सरकार के कैबिनेट एवं राज्य मंत्री पर्यटन विभाग, जनसंपर्क एवं सूचना प्रसारण मंत्री गुजरात सरकार, सचिव पर्यटन विभाग, सचिव जनसंपर्क के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
मां ताप्ती जागृति मंच बैतूल के संयोजक एवं मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पवार ने सोमवार को कोतवाली थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की।
शिकायत में कहा गया है कि देश भर के टीवी चैनलों एवं यू ट्यूब पर अपलोड गुजरात सरकार पर्यटन विभाग द्वारा प्रसारित विज्ञापन ‘कुछ दिन तो रुको गुजरात में’ में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यहां पर भगवान राम ने शबरी के बेर खाए थे तथा सुना है कि वे यहां पर 14 वर्ष तक रुके थे।
शिकायत में सातपुरा नामक स्थान को लेकर दी गई जानकारी कि ‘यहां पर भगवान राम ने 14 वर्ष बिताए थे’ को भ्रामक एवं असत्य बताते हुए कहा गया कि श्री राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था लेकिन उनके द्वारा वनवास काल समय में किसी एक स्थान पर एक वर्ष से अधिक अवधि नहीं बिताई गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 23:09