Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 16:03

मुंबई: टेलीविजन नाटक `जस्सी जैसी कोई नहीं` से चर्चित और `क्या हुआ तेरा वादा` में एक गृहिणी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मोना सिंह के अश्लील एमएमएस का राज खुल गया है। कई दिनों से यह एमएमएस चर्चा में था। मोना सिंह खुद भी इस अश्लील एमएमएस से परेशान थीं। इस एमएमएस में मोना सिंह जैसी दिखने वाली लड़की को अर्ध नग्न दिखाया गया जिसमें वह बॉथ टब में नहा रही हैं। डिजीटल एक्सपर्ट्स ने जांच के बाद साबित किया है कि एमएमएस में दिखने वाली लड़की के चेहरे पर मोना के चेहरे को चिपकाया गया है।
मोना सिंह ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की थी। इसके बाद जांच में यह सच सामने आया है कि यह अश्लील एमएमएस फर्जी है। डिजीटल एक्सपर्ट ही नहीं बल्कि वरिष्ठ क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने भी कहा है कि एमएमएस में छेड़छाड़ कर चेहरा मोना सिंह जैसा बनाया गया है। साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने लैब में उस एसएमएस की सचाई का पता लगाया है।
मोना सिंह के करीबी सूत्रों का कहना है कि मोना सिंह की दर्शकों के बीच बनी लोकप्रिय छवि को बिगाड़ने के लिए ऐसा किया गया है। इस एमएमएस को बनाने और इसे इंटरनेट पर अपलोड करने वालों की खोज की जा रही है। दोषी को आईटी एक्ट के तहत सजा दी जाएगी।
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 11:36