मोनालिसा की तस्वीर चुराने वाले की फोटो बिकी - Zee News हिंदी

मोनालिसा की तस्वीर चुराने वाले की फोटो बिकी

पेरिस : इटली के एक खरीददार ने वर्ष 1911 में लोउवरे संग्रहालय से मोना लिसा पेंटिंग  को चुराने वाले मजदूर विनसेनजो पेरूगिआ की तस्वीर को 3,825 यूरो (पांच हजार डॉलर) में खरीदी।

 

पेरिस के एक नीलामी घर ‘तजान’ ने घोषणा की कि पेरूगिआ की 4.8 लंबी 2.1 इंच चौड़ी तस्वीर बिक गई है।
अनुमान था कि वर्ष 1909 में ली गई इस तस्वीर की कीमत 15 सौ से 18 सौ यूरो के बीच रहेगी।

 

मोना लिसा की पेंटिग 21 अगस्त 1911 को लोउवरे संग्रहालय की मुख्य गैलरी से गायब हो गई थी। चोरी के दो वर्ष बाद जब पेरूगिआ मोना लिसा को बेचने के लिए एक दुकान पर गया तब वह दोबारा हासिल की जा सकी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 17, 2012, 00:34

comments powered by Disqus