मोबाइल पर सलमान कैटरीना से ज्यादा पोपुलर-In the search Salman `Dabangg`, Katrina left behind

मोबाइल पर सलमान कैटरीना से ज्यादा पोपुलर

मोबाइल पर सलमान कैटरीना से ज्यादा पोपुलरनई दिल्ली: बॉलीवुड के `दबंग` स्टार अभिनेता सलमान खान मोबाइल पर सर्वाधिक बार सर्च किए गए हस्तियों की सूची में सबसे ऊपर हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। मोबाइल वीडियो एवं मीडिया कंपनी वूक्लिप्स द्वारा वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए जारी किए गए `ग्लोबल वीडियो इनसाइट्स सर्वे` में यह तथ्य सामने आए हैं।

कंपनी द्वारा जारी एक वक्तव्य के अनुसार, सलमान हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे चहेते अभिनेता हैं, जिन्होंने शीर्ष मॉडलों, अभिनेत्रियों, क्रिकेट खिलाड़ियों और गायकों तक को पीछे छोड़ दिया।

कंपनी द्वारा जारी सूची में सलमान पहले नंबर पर है और उसके बाद कैटरीना कैफ, सचिन तेंदुलकर,रणबीर कपूर,किम कार्दाशियां,अनुष्का, प्रियमणि, टेलर स्विफ्ट, काजल अग्रवाल और ,नित्या मेनन सर्च किए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 20:38

comments powered by Disqus