म्यूजियम बनेगा राजेश खन्ना का बंगला आशीर्वाद!

म्यूजियम बनेगा राजेश खन्ना का बंगला आशीर्वाद!

म्यूजियम बनेगा राजेश खन्ना का बंगला आशीर्वाद!मुंबई,: हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के बंगले ‘आर्शिवाद’ को ‘काका’ के इच्छा को ध्यान में रखते हुये एक संग्रहालय में बदला जा सकता है ।

अभिनेता के एक नजदीकी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी । उल्लेखनीय है कि खन्ना का बुधवार को निधन हो गया था और काका की इच्छा थी कि मौत के बाद उनके पश्चिमी बांद्रा में कार्टर रोड पर स्थित बंगले को संग्रहालय बना दिया जाये ।

सूत्र ने कहा, ‘खन्ना चाहते थे कि उनकी मौत के बाद बंगले को संग्रहालय में बदल दिया जाये । यदि ऐसा होता है तो यह भारत का पहला स्टार संग्रहालय होगा । उनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी है जो शादीशुदा हैं और अच्छे से हैं। उनको उनकी परिसंपत्ति की जरूरत नहीं है ।’ सूत्र ने कहा, ‘लेकिन संग्रहालय बनाने का अंतिम फैसला दोनों बेटियों द्वारा लिया जायेगा ।’ इस संग्रहालय में राजेश खन्ना के कपड़े, ट्राफी, कार और अन्य यादगारें संजो कर रखी जायेंगी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 21:38

comments powered by Disqus