यमला पगला दिवाना-2 का ट्रेलर कमाल का है : अमिताभ

यमला पगला दिवाना-2 का ट्रेलर कमाल का है : अमिताभ

यमला पगला दिवाना-2 का ट्रेलर कमाल का है : अमिताभमुम्बई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने देओल परिवार की आने वाली फिल्म `यमला पगला दिवाना-2` के ट्रेलर को खूब पसंद किया। संगीत सिवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2011 में आई इसी शीर्षक के फिल्म की सीक्वल है और इसमें भी धर्मेद्र और उनके दोनों बेटे बॉबी देओल और सनी देओल ने काम किया है।

बिग बी ने ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर की खूब प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, "यमला पगला दिवाना-2 में मस्ती की भरमार दिख रही है। ट्रेलर ही कमाल का है। धरमजी, बॉबी और सनी को मेरी शुभकामनाएं..फिल्म के प्रचार के लिए प्रसारित प्रिंट विज्ञापन एवं बैनर भी एकदम अलहदा हैं।"

फिल्म `यमला पगला दिवाना-2` में देओल परिवार के अतिरिक्त नेहा शर्मा भी मुख्य किरदार में हैं तथा फिल्म सात जून को रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 08:23

comments powered by Disqus