‘यमला पगला दीवाना 2’ में रैपर बने धर्मेंद्र-Dharmendra turns rapper in `Yamla Pagla Deewana 2` song

‘यमला पगला दीवाना 2’ में रैपर बने धर्मेंद्र

 ‘यमला पगला दीवाना 2’ में रैपर बने धर्मेंद्रमुंबई: अभिनेता धर्मेंद्र जल्द ही रैप गायक के अवतार में नजर आएंगे। खबर है कि आने वाली ‘यमला पगला दीवाना 2’ में वे फिल्म का टाइटल ट्रैक गाने वाले हैं। थिएटरों में दिखाए जाने वाले फिल्म के ट्रेलर में भी इसे शामिल किया गया है ।

धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, नेहा शर्मा, क्रिस्टीन अकीवा और अन्नू कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म के इस गाने में सभी कलाकार इसका हिस्सा होंगे। इसका संगीत शरीब-तोशी ने दिया है और इसकी कोरियोग्राफी कैसर गोंसाल्वेस ने की है।

गाने के सह संगीतकार शरीब साबरी ने कहा कि पहली बार हम पर्दे पर धरम जी को पंजाबी रैप गाते देखेंगे। गाने में उंगलियों में अंगूठी पहने उनका ‘रैपर लुक’ बहुत खास है। ‘यमला पगला दीवाना 2’ का टाइटल ट्रैक अगले महीने रिलीज होने वाला है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 15:12

comments powered by Disqus