`यमला पगला...` में सलमान की तरह नाचेंगे बॉबी-Bobby Deol dances a la Salman Khan in `Changli changli`

`यमला पगला...` में सलमान की तरह नाचेंगे बॉबी

 `यमला पगला...` में सलमान की तरह नाचेंगे बॉबीमुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता आने वाली फिल्म `यमला पगला दीवान 2` के गीत `चंगली चंगली` में अभिनेता सलमान खान की मशहूर नृत्य शैलियों की नकल करते दिखाई देंगे। बॉबी ने फिल्म में सलमान खान के बहुत बड़े प्रशंसक की भूमिका निभाई है। फिल्म निर्माण समूह के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बॉबी फिल्म में अपनी प्रेमिका को रिझाने के लिए सलमान खान की फिल्म `दबंग` और `रेडी` के मशहूर नृत्यों की नकल करते दिखाई देंगे। फिल्म में अभिनेत्री नेहा शर्मा ने बॉबी की प्रेमिका का किरदार निभाया है।

बॉबी ने कहा कि फिल्में इसी तरह से लिखी जाती हैं कि दर्शक खुद को उनसे जोड़ पाएं। यह एक हास्य फिल्म है और हमने फिल्म में कई बातें शामिल की हैं, मेरा किरदार सलमान खान का बहुत बड़ा प्रशंसक है।

संगीत सिवन निर्देशित फिल्म `यमला पगला दीवान 2` में अभिनेता धमेन्द्र, सन्नी देओल और अनुपम खेर भी हैं। फिल्म सात जून को प्रदर्शित हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 14:41

comments powered by Disqus