यश चोपड़ा की मौत के कारणों की होगी जांच

यश चोपड़ा की मौत के कारणों की होगी जांच

यश चोपड़ा की मौत के कारणों की होगी जांच नई दिल्ली : प्रख्यात फिल्मकार यश चोपड़ा की मौत कथित तौर पर डेंगू से होने की खबरों के बीच बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि क्या वाकई दिवंगत फिल्मकार के निधन का वास्तविक कारण डेंगू से जुड़ा विषाणु ही था।

सूत्रों ने बताया कि बीएमसी के आला अधिकारी चोपड़ा की मौत की समीक्षा कर रहे हैं ताकि मौत के असल कारण का पता लगाकर नतीजे से स्वास्थ्य मंत्रालय को अवगत कराया जा सके। अधिकारियों ने कहा कि उप-नगरीय बांद्रा के लीलावती अस्पताल से भी जानकारी मांगी गयी है। चोपड़ा 13 अक्तूबर से लीलावती अस्पताल में ही भर्ती थे। कल शाम पांच बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हुआ था।

बीएमसी ने यह कदम तब जाकर उठाया है जब चेन्नई में डेंगू की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने यह कहा कि डेंगू से होने वाली हर एक मौत की जांच की जानी चाहिए।

अक्तूबर में डेंगू का प्रभाव सबसे अधिक होने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक बार फिर परामर्श जारी कर कहा है कि वे डेंगू के फैलाव को रोकें और इससे होने वाली हर मौत से केंद्र को अवगत कराएं। राज्यों के साथ-साथ अस्पतालों से भी कहा गया है कि वे डेंगू के मामलों की जानकारी दें ताकि इस समस्या से निपटने के प्रयासों को और तेज किए जाने में मदद मिले। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 22:25

comments powered by Disqus