Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 14:36

मुंबई : फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को डेंगू बुखार से पीड़ित होने के कारण मुंबई के उपनगरीय बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यशराज फिल्म्स के एक प्रवक्ता ने आज एक बयान जारी कर बताया कि यश चोपड़ा को कल डेंगू से पीड़ित होने कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें निगरानी में रखा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे। गौरतलब है कि 80 वर्षीय चोपड़ा ने पिछले महीने ही फिल्म निर्देशन के काम से सेवानिवृत होने की घोषणा की थी।
वह अपने निर्देशन वाली नयी फिल्म ‘जब तक है जान’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। शाहरूख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 13 नवंबर को रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि उन्होंने पांच दशक से अधिक समय के अपने फिल्मी करियर के दौरान ‘दीवार’, ‘कभी कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘सिलसिला’, ‘चांदनी’, ‘वीर जारा’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 12:08