Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 15:22

मुंबई: अभिनेता रणबीर सिंह और अर्जुन कपूर यश राज फिल्मस की अगली फिल्म में एक साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को अली अब्बास जाफर निर्देशित करेंगे।
यश राज फिल्मस के प्रवक्ता ने बताया ‘‘हां, अली अब्बास जाफर (मेरे ब्रदर की दुल्हन फेम निर्देशक) यशराज की अगली फिल्म निर्देशित कर रहे हैं, जिसमें रणबीर सिंह और अजरुन कपूर काम कर रहे हैं। अभिनेत्री के बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है।
बॉलीवुड में खबरों का बाजार गर्म है कि रणबीर सिंह की कथित प्रेमिका अनुष्का शर्मा के अजरुन के साथ निकटता के कारण दो नवोदित अभिनेताओं के बीच में तनाव है।
इस फिल्म में ऐसे दो दोस्तों की कहानी है जो एक ही लड़की के साथ मोहब्बत कर बैठते हैं। रणबीर और अजरुन दोनो अभिनेताओं ने यशराज फिल्म्स की फिल्म क्रमश: ‘बैंड बाजा बारात’ (2010) और ‘इशकजादे’(2012) से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। दोनो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुयी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 15:22