Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 20:05
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: मुंबई में 1993 ब्लास्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संजय दत्त ने कहा है कि फैसले से आज मेरा दिल टूट गया है। उन्होंने कहा कि मैं यह दर्द 20 साल से झेल रहा हूं और अब मेरी पत्नी और बच्चे भी सजा भुगतेंगे।
संजय ने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं सजा भुगतूं तो मुझे और मजबूत होना होगा। उन्होंने अपने फैंस का भी शुक्रिया किया और कहा कि मैं अपनी फिल्में पूरी करुंगा। उन्होंने कहा कि अदालत के इस फैसले का मैं सम्मान करता हूं।
1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में दोषसिद्धि को बरकरार रखे जाने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में दत्त ने कहा, ‘‘न्यायपालिका में मेरा अब भी विश्वास है। मेरा परिवार मेरे साथ है और मैं अब भी मजबूत हूं।’’
गौरतलब है कि मुंबई के 1993 सीरियल ब्लास्ट में संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। संजय दत्त पहले ही तकरीबन डेढ़ साल की सजा काट चुके हैं। ऐसे में संजय को सिर्फ साढ़े तीन साल जेल में ही बिताने होंगे। संजय दत्त को एक महीने के अंदर-अंदर सरेंडर करना होगा।
First Published: Thursday, March 21, 2013, 20:05