Last Updated: Monday, January 9, 2012, 10:14
नई दिल्ली : क्रोशियाई युद्ध से प्रभावित होकर भारत के एक इतालवी रेंस्तरां में काम करने वाली देजाना देजानोविच पहले मॉडल बन गई और अब फिल्मी पर्दे पर उरतने के लिए तैयार है। रेस्तरां में काम करने के दौरान एक फैशन फोटोग्राफर से हुई मुलाकात ने उनकी जिंदगी बदल दी।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीतीश रॉय की आने वाली फिल्में ‘जोल जोंगोल’ और ‘गहरा पानी’ में देजाना मगरमच्छों पर शोध करने वाली महिला का किरदार निभा रही हैं। इन फिल्मों को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
देजाना का कहना है कि मैं क्रोशिया में पैदा हुई थी। लेकिन 1990 में वहां हुये युद्ध के कारण मुझे बोस्निया जाना पड़ा। मेरा फैशन या फिल्म जगत से कोई संबंध नहीं था। मैंने एक बैंक में काम भी किया पर वह नौकरी भी चली गई और मैं तंगी में आ गई। इसके बाद देजाना ने नौकरिया खोजी और एक दिन उन्होंने कोलकाता के एक इतालवी रेस्तरां में काम मिल गया। इसी दौरान वह वहां फैशन फोटोग्राफर कौस्तव साइकिया से मिलीं और मॉडलिंग के क्षेत्र में उतर आईं।
भारत प्रेम के बारे में पूछे जाने पर देजाना कहती हैं कि वह भारतीय मूल्यों से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि पांरपरिक मूल्यों के प्रति सम्मान और परिवार की भावना यहां है, पर पश्चिमी देशों में लुप्त हो चुकी है। वह भारतीय वास्तु, कला, मंदिर की प्रशंसक हैं पर भारतीय व्यंजन उन्हें ज्यादा मसालेदार लगते हैं। बॉलीवुड में प्रवेश को लेकर उत्साहित देजेना का मानना है कि सही अवसर आने पर वह मुंबई का भी रुख कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने कुछ हिंदी फिल्में देखी हैं। अपने प्यार के लिये जान दे देना, मारधाड़, गाने और नृत्य यह सब कैसे पसंद नहीं किया जा सकता। उनकी यही इच्छा है कि वह जो भी काम करें, उसे अच्छे काम के रूप में याद किया जाए।
First Published: Monday, January 9, 2012, 15:44