यूएनएचसीआर की विशेष दूत बनीं एंजलिना - Zee News हिंदी

यूएनएचसीआर की विशेष दूत बनीं एंजलिना



जिनिवा : हॉलीवुड स्टार एंजलिना जोली को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी एजेंसी (यूएनएचसीआर)’ का विशेष दूत नियुक्त किया है।

 

एंजलिना अभी तक यूएनएचसीआर की ‘सद्भावना दूत’ थीं। उन्हें प्रोन्नत करके उच्चायुक्त एंटोनियो गुटेरस का विशेष दूत बनाया गया है।

 

यूएनएचसीआर के प्रवक्ता एड्रियन एडवर्ड ने बताया कि शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने पहली बार विशेष दूत नियुक्त किया है।

 

सामान्य तौर पर ऐसे पदों पर अनुभवी राजनयिकों और अवकाश प्राप्त नेताओं की नियुक्ति की जाती है ।
एडवर्ड ने संवाददाताओं से कहा कि उनका काम एक सद्भावना दूत के मुकाबले बहुत ज्यादा अच्छा होता है ।

 

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जिस तरह से वह दुनिया के विभिन्न भागों के शरणार्थियों की ओर सबका ध्यान अकषिर्त करती हैं उसके लिए हमें किसी रॉकेट विज्ञानी की जरूरत है।

 

अपनी नई भूमिका में एंजलिना को दुनिया में चल रही विभिन्न समस्याओं के कारण होने वाले व्यापक तौर पर होने वाले विस्थापन को देखना है और राजनयिक स्तर पर संयुक्त राष्ट्र तथा गुटेरस का प्रतिनिधित्व करना है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 23:26

comments powered by Disqus