यूटीवी ने नहीं खरीदा ‘दबंग-2’ का अधिकार - Zee News हिंदी

यूटीवी ने नहीं खरीदा ‘दबंग-2’ का अधिकार

मुंबई : यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने इन अटकलों को खारिज किया है कि इस कंपनी ने 140 करोड़ रुपए में सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत सीक्वल फिल्म ‘दबंग-2’ के अधिकार खरीदे हैं। ‘दबंग’ ने वर्ष 2010 में सबसे ज्यादा कमाई की थी और इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई समारोह में सम्मान हासिल किया था।

 

इस तरह की खबरें थीं कि यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने 140 करोड़ रुपए में सलमान खान की ‘दबंग-2’ के अधिकार हालिस कर लिए हैं। निर्माता कंपनी ने इन अटकलों को खारिज किया है। यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने आधिकारिक बयान में कहा कि मीडिया में आई इस तरह की खबरें गलत हैं कि यूटीवी ने 140 करोड़ रुपए में ‘दबंग-2’ के अधिकार खरीदे हैं। हम इन खबरों को खारिज करते हैं।

 

वर्ष 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’ का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था और इस फिल्म के निर्माता अरबाज खान थे। सीक्वल फिल्म में निर्देशन की भूमिका में अरबाज खान होंगे। मार्च में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और 2012 क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 13:39

comments powered by Disqus