Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 09:38
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संस्था यूनिसेफ ने दो बूंद जिंदगी की का नारा देकर पोलियो के खिलाफ जंग में भारत को शानदार सफलता दिलाने वाले हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके भगीरथ प्रयास के लिये धन्यवाद दिया है ।
यूनिसेफ की पोलियो उन्मूलन ईकाई के कम्यूनिकेशन विशेषज्ञ रोड कुर्टिस ने बिग बी को पत्र लिखकर इस उल्लेखनीय सफलता के लिये उन्हें बधाई दी है और धन्यवाद दिया ।
कुर्टिस ने कहा, ‘अमिताभ बहुत अच्छी खबर है । स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज घोषणा की है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि भारत का नाम पोलियो ग्रस्त देशों की सूची से हटा लिया गया है ।’
उन्होंने कहा, ‘भारत को बधाई हो । अब केवल तीन देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया ही ऐसे रह गए हैं जो पोलियो के प्रसार को नहीं रोक पाये हैं और जहां यह बीमारी अभी भी है ।’
कुर्टिस ने कहा, ‘लेकिन यह बीमारी बाहर के किसी देश से यहां प्रवेश नहीं कर जाये और दोबारा से इसका प्रसार न हो, इसके लिये हमें अपने बच्चों को पोलियो की दवा लगातार देना जारी रखना होगा जब तक कि यह बीमारी वैश्विक स्तर पर खत्म नहीं हो जाती है ।’
कुर्टिस ने अमिताभ को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘भारत को पोलियो मुक्त बनाने में आपके अथक प्रयास के लिये बहुत बहुत धन्यवाद । आपकी और लाखों स्वयंसेवकों की मदद के लिये भी धन्यवाद । अब हम आशा कर सकते हैं कि कोई भी भारतीय बच्चा इस बीमारी से ग्रस्त नहीं होगा ।’
उन्होंने पेट का आपरेशन कराने के बाद आराम कर रहे अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करने की कामना की । अमिताभ ने कुर्टिस के इस पत्र को माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट किया है ।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने बालीवुड स्टार शाहरूख खान, क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर और पत्नी जया बच्चन समेत कई नामचीन हस्तियों को भी इस दो बूंद जिंदगी की प्रचार अभियान से जोड़ा था ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 15:40