‘ये जवानी है दीवानी’ के रूस में रिलीज को लेकर उत्साहित हैं रणबीर--Ranbir Kapoor excited about Russia release of `Yeh Jawaani Hai...`

‘ये जवानी है दीवानी’ के रूस में रिलीज को लेकर उत्साहित हैं रणबीर

‘ये जवानी है दीवानी’ के रूस में रिलीज को लेकर उत्साहित हैं रणबीरनई दिल्ली : अभिनेता रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के रूस में रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें ऐसे देश में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है जहां उनके दादा राज कपूर बेहद लोकप्रिय रहे हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर अपनी पूर्व प्रेमिका दीपिका पदुकोण के साथ काम कर रहे हैं। रणबीर की फिल्म पहली बार रूस में रिलीज होने वाली है।

रणबीर का कहना है, ‘‘मेरे दादाजी रूस में बेहद लोकप्रिय थे । रूस के लोगों ने उन्हें और उनकी फिल्मों को बहुत प्रेम किया । मुझे अपनी फिल्म ये जवानी है दीवानी को रूस में रिलीज करने का अवसर मिल रहा है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि रूस भारतीय सिनेमा के लिए बड़ा बाजार खोलेगा । मुझे लगता है कि भारतीय फिल्मों का बाजार वैश्विक स्तर पर विकसित हो रहा है और ब्राजील, चीन तथा जापान में पहले ही हमारा बड़ा बाजार है। मेरे अनुसार रूस में बाजार का विकसित होना भारतीय सिनेमा के लिए बहुत अच्छा होगा।’’ रणबीर, दीपिका के अलावा आदित्य रॉय कपूर और कल्की कोचलिन की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 17:57

comments powered by Disqus