Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 14:07

न्यूयॉर्क : शाहरूख खान, उनका जीवन और फिल्मी दुनिया में उनकी अपार सफलता जैसे विषयों पर अमेरिका के प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी में छात्र और संकाय के बीच चर्चा होगी।
इस हफ्ते के आखिर में किंग खान इस अमेरिकी संस्थान का दौरा करेंगे।
खान 12 अप्रैल को ‘छब फेलो’ के तौर पर येल जाएंगे। यह विश्वविद्यालय के उच्चतम सम्मानों में से एक है। वह छात्रों और संकायों के साथ बातचीत करेंगे और एक सभा को संबोधित भी करेंगे।
छब फेलोशिप अब तक राष्ट्राध्यक्षों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेक नेताओं को दिया जा चुका है।
येल के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सहायक सचिव ने कहा कि खान का विश्वविद्यालय दौरा महज उनके बॉलीवुड कैरियर तक ही सीमित नहीं होगा बल्कि छात्रों को उनके कैरियर में मिली चुनौतियों और सामाजिक कार्यों में दिए गए योगदान पर भी चर्चा करने का मौका मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 19:37