Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 07:59
लंदन : अंग्रेजी रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ को अपने पुराने गीत ‘येलो’ पर प्यार आ गया है। आजकल बैंड के सदस्य इसे हर जगह सुना रहे हैं। करीब 12 साल पहले चर्चित हुआ यह गीत गुनगुनाते हुए बैंड के सदस्य उसके हर हिस्से से प्यार में डूबे हैं।
बैंड के ब्लॉग ‘रोडी-42’ पर लिखा गया है, ‘येलो गीत बैंड का हमेशा से सदस्य रहा है। चारों दोस्त इसे गा रहे हैं और इसमें डूबे हुए हैं। सभी अलग-अलग बैंड से हो सकते हैं पर सब एक ही झंडा थामे हैं। अभी भी भावुक संगीत बना रहे हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 13:29