रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ में फिर हुआ प्यार?

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ में फिर हुआ प्यार?

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ में फिर हुआ प्यार?ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अदाकारा कैटरीना कैफ के बीच रोमांस चल रहा है। बॉलीवुड में यह चर्चा जोरों पर है कि दोनों में प्यार की खिचड़ी इन दिनों पक रही है। कहा जा रहा है कि जो कुछ भी इनके बीच चल रहा है उससे दोनों एक दूसरे के प्रति प्यार की पींगे बढ़ाते नजर आ रहे है।

रणबीर और कैटरीना हालांकि साथ-साथ कई बार देखे गए है लेकिन दोनों ने अफेयर की चर्चाओं को हर बार सिरे से खारिज किया है। लेकिन उनके प्यार के चर्चे फिर से हवा में तैरने लगे हैं।

चर्चा है कि हाल ही में एक फिल्म अवार्ड कार्यक्रम में दोनों काफी देर तक एक-दूसरे के साथ दिखे। दोनों अवार्ड फंक्शन के लिए काफी समय तक रिहर्सल करते हुए देखे गए। यह भी देखा गया कि रणबीर रिहर्सल के लिए काफी देर तक कैटरीना कैफ का इंतजार कर रहे थे।

एक अखबार के मुताबिक कैटरीना ने इस दौरान सुबह तीन बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक शूटिंग की और इस दौरान रणबीर कपूर उनके साथ मौजूद थे। रणबीर वहां तब तक मौजूद रहे जब तक कैटरीना की शूटिंग पूरी नहीं हो गई। उसके बाद दोनों वहां से एक दूसरे के साथ गए।

गौरतलब है कि रणबीर और कैटरीना ने सबसे पहले अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के बाद दोनों के रोमांस की खबरें आई। लेकिन दोनों ने इसपर सफाई देते हुए कहा था कि दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त है।



First Published: Wednesday, January 16, 2013, 12:47

comments powered by Disqus