रणबीर कपूर का नहीं है कैटरीना कैफ से शादी का इरादा!-Ranbir does not intend to marry with Katrina !

रणबीर कपूर का नहीं है कैटरीना कैफ से शादी का इरादा!

रणबीर कपूर का नहीं है कैटरीना कैफ से शादी का इरादा!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: पिछले दिनों बॉलीवुड में यह चर्चा जोरों पर थी कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ जल्दी ही सगाई कर लेंगे।
लेकिन अब रणबीर कपूर ने इस खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा कि फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है।

अपनी आगामी फिल्म बेशर्म के गाने के लॉन्चिंग के मौके पर पर जब रणबीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को बकवास बताया। रणबीर ने साफ किया कि फिलहाल उनका शादी का कोई इरादा नहीं है। साथ ही रणबीर ने ये यह भी कहा कि वह अपनी लाइफ को रियलिटी शो नहीं बनाना चाहते। ऐसा पहली बार है जब कटरीना कैफ के संबंधों को लेकर रणबीर कपूर ने कुछ खुलकर बोला है।

गौर हो कि जुलाई में एक मैगजीन द्वारा रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को स्पेन में आईबीजी बीच पर एक साथ कैमरे में कैद किया गया था। इन्हीं तस्वीरों के बाद से उनके अफेयर की बात ने जोर पकड़ा था और उसके कुछ दिनों बाद उनके सगाई करने की योजनाओं की खबर आई थी।

First Published: Friday, September 6, 2013, 11:15

comments powered by Disqus