Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 08:45
मुंबई : करण जौहर के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर के साथ अदाकारा कल्कि कोएचलिन भी नजर आएंगी।
अभी तक कल्कि ने ‘डेव डी’, ‘इमोशनल अत्याचार’, ‘शैतान’ जैसी ऑफबीट फिल्मों में अभिनय किया है। हालांकि वह व्यावसायिक रुप से सफल ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में भी नजर आयी थीं। करण जौहर की आगामी फिल्म का निर्देशन ‘वेक अप सिड’ से चर्चित निर्देशक अयान मुखर्जी करेंगे और इसमें दीपिका पादुकोण तथा रणबीर मुख्य किरदार में दिखेंगे।
करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारी फिल्म..ये जवानी है दीवानी इस माह शुरू होगी..इसका निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और रणबीर-दीपिका, आदित्य राय कपूर के साथ ही कल्कि भी नजर आएंगी।’ आदित्य राय कपूर अंतिम बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ में दिखे थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 14:16