रणबीर-दीपिका में फिर हुआ प्यार! -Ranbir Kapoor getting serious about Katrina Kaif?

रणबीर-दीपिका में फिर हुआ प्यार!

रणबीर-दीपिका में फिर हुआ प्यार!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर कैटरीना कैफ को लेकर फिर सीरियस हो गए हैं। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर को अपनी व्हाईट ऑडी कार में अदाकारा कैटरीना कैफ के मुंबई स्थित बांद्रा एपार्टमेंट में देखा गया है। कैटरीना का घर वाटरफील्ड रोड पर है और रणबीर को रात 12 बजकर 45 मिनट पर यहां देखा गया।

कहा जा रहा है कि रणबीर ने इस दौरान अपनी फेवरिट जैकेट पहनी थी। खबर है कि रणबीर कैटरीना को लेकर अपने बंग्ले (कृष्णा राज) पहुंचे और रात एक बजे गेटकीपर ने गेट खोला। खबर यह भी है कि कैटरीना सुबह आठ बजे तक घर से बाहर नहीं निकली।

अब रणबीर का कैटरीना के घर पर जाना और उसके बाद कैटरीना का रणबीर की कार में बैठना और फिर उनके घर जाना, कई कयासों को जन्म दे रहा है। खबरों के मुताबिक रणबीर कैटरीना के साथ संबंध को दोबारा से कायम करने पर गंभीर हैं।

इन बातों को देखते हुए दोनों के बार रोमांस की खबरें फिर से गर्म हो गई है। इन दिनों दोनों का शिड्यूल बिजी है। एक तरफ रणबीर बेशर्म फिल्म की शूटिंग में बिजी है तो कैटरीना स्टंट सीन को परफॉर्म करने के लिए ट्रेनिंग में व्यस्त है। इन दोनों के बीच रोमांस की खबरें फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी से शुरू हुई थी लेकिन यह रिश्ता परवान नहीं चढ़ सका था।

First Published: Thursday, April 11, 2013, 15:44

comments powered by Disqus