Last Updated: Monday, September 17, 2012, 15:00

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : वैसे तो अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बीच रिश्तों को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई हैं, पर देर रात पापारज्जी की ओर से इन्हें अपने कैमरे में कैद किए जाने के बाद रणबीर कपूर ने अपनी कथित `गर्लफ्रेंड` कैटरीना के साथ अपने संबंधों को लेकर सबकुछ साफ-साफ स्पष्ट करने का निर्णय किया है।
एक दैनिक के साथ साक्षात्कार में रणबीर ने कैटरीना की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह काफी मेहनती है और सुंदरता के साथ-साथ उसमें प्रतिभा काफी है। रणबीर ने यह भी कहा कि वह कैटरीना के साथ दोस्त की तरह घूमते फिरते हैं, लेकिन यह दुखद है कि इसे हमेशा गलत तरीके से समझा गया।
29 वर्षीय इस `बर्फी` स्टार ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई कलाकार किसी के साथ कई दफा काम करता है, ऐसे में कलाकारों के बीच नजदीकी बढ़ना स्वाभाविक है। रणबीर ने जोर देकर इस बात का खुलासा किया कि वह हमेशा उसका (कैटरीना) अच्छा दोस्त था। बहरहाल, हम भी यह सोचते हैं कि ये दोनों कलाकार महज अच्छे दोस्त ही हैं!
First Published: Monday, September 17, 2012, 15:00