Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 17:37

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग बसु और अभिनेता रणबीर कपूर और वरुण धवन ने मंगलवार को मुम्बई के एक अस्पताल में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ अलहदा अंदाज में क्रिसमस मनाया। रणबीर ने बताया कि उन्हें टाटा मैमोरियल अस्पताल में बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने में खूब मजा आया।
रणबीर ने अस्पताल से बाहर आकर बताया, मैं यहां पहली बार आया हूं। यह एक अच्छी पहल है। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने से बेहतर कुछ नहीं होता। मुस्कान सबसे जरूरी चीज है। अस्पताल ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए `होप 2012` नाम के एक क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
बसु की फिल्म `बर्फी!` में मूक-बधिर लड़के का किरदार निभाने वाले रणबीर ने कहा, मैं इन बच्चों को यही संदेश देता हूं कि हर हाल में खुश रहो। इस मौके पर रणबीर और वरुण ने बच्चों के साथ नृत्य भी किया। वरुण ने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है। इन बच्चों के साथ नृत्य करना बहुत अद्भुत है। किसी के चेहरे पर मुस्कान लेकर आना बहुत अच्छा महसूस होता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 17:37