रणवीर ने ‘लुटेरा’ के लिए देव आनंद की फिल्मों से ली प्रेरणा -Ranveer Singh took inspiration from Dev Anand’s films for ‘Lootera’

रणवीर ने ‘लुटेरा’ के लिए देव आनंद की फिल्मों से ली प्रेरणा

रणवीर ने ‘लुटेरा’ के लिए देव आनंद की फिल्मों से ली प्रेरणा मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने ‘लुटेरा’ फिल्म में अपने अभिनय को दमदार बनाने के लिए देव आनंद की पुरानी फिल्में देखी है। इस 27 वर्षीय अभिनेता ने ‘बैंड बाजा बारात’ फिल्म के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। ‘लुटेरा’ फिल्म के प्रवक्ता ने बताया कि यह फिल्म पचास के दशक को श्रद्धांजलि है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 30, 2013, 18:27

comments powered by Disqus