रमोना के प्रेम में जहीर खान!

रमोना के प्रेम में जहीर खान!

रमोना के प्रेम में जहीर खान!ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान बॉलीवुड अदाकारा ईशा शेरवानी को छोड़ अब वीजे और मॉडल रमोना अरेना के साथ इश्क लड़ा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों पिछले दिनों एक साथ शॉपिंग करते हुए देखे गए।

दोनों की बढ़ती नजदीकी का सबूत है रमोना की तरफ से किया गया वह ट्वीट है जिसे उन्होंने निर्देशक अभिषेक कपूर को किया था। इसमें रमोना ने कहा था कि जेके (जहीर खान) गैंग साथ है। हम तुम्हें मिस कर रहे हैं। रमोना से जब जहीर से उनकी नजदीकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस अफवाह से इंकार भी नहीं किया। लेकिन उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहती।

रमोना ने फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर की दोस्त का किरदार निभाया था। रमोना ने बताया कि वीडियो शूट के कारण वह पिछले दो साल से आईपीएल से दूर है। इससे पहले जहीर के ईशा शरवानी के साथ प्रेम परवान चढ़ने के चर्चे खूब उड़े लेकिन जहीर ने इस बात का खंडन किया था।

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 12:49

comments powered by Disqus