रवि चोपड़ा आईसीयू में भर्ती कराए गए

रवि चोपड़ा आईसीयू में भर्ती कराए गए

रवि चोपड़ा आईसीयू में भर्ती कराए गएमुंबई: फेफड़ों की बीमारी के कारण फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा को शहर स्थित एक अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है।

दिवंगत निर्माता-निर्देशक बी आर चोपड़ा के 66 वर्षीय पुत्र रवि को कथित तौर पर फेफडों में बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ब्रीच कैंडी अस्पताल के सूत्रों ने बताया ‘हां वह अस्पताल के आईसीयू में हैं।’ सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बनी हुयी है लेकिन उन्होंने कोई और सूचना देने से इंकार कर दिया।

‘जमीर’ (1975), ‘द बर्निंग ट्रेन’ (1980), ‘बागबान’ (2003), और ‘बाबुल (2006) सहित रवि ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है।

उन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘भूतनाथ’ (2008) का भी निर्माण किया था। रवि के चाचा फिल्म निर्माता यश चोपड़ा का रविवार को डेंगू और शरीर के कई अंगों के काम नहीं करने के कारण निधन हो गया था। यश चोपड़ा, बी आर चोपड़ा के छोटे भाई थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 12:29

comments powered by Disqus