Last Updated: Monday, October 24, 2011, 12:34
लॉस एंजिल्स: भारतीय संगीतकार ए आर रहमान को वर्ल्ड साउंडट्रैक अवार्ड्स में फिल्म ‘127 आवर्स’ के संगीत के लिए ‘पब्लिक च्वाइस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
रहमान (45) स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म में अपने संगीत को लेकर दो ऑस्कर पुरस्कार और दो ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। एस शोबिज के अनुसार रहमान ने फेसबुक पर इसके लिए अपने प्रशंसकों और वर्ल्ड साउंडट्रैक एकेडमी का शुक्रिया अदा किया है।
समारोह में ‘द किंग्स स्पीच’ और ‘हैरी पोटर एण्ड डेथली हेलोस’ को वर्ष के संगीतकार का पुरस्कार मिला।
ऑस्कर पुरस्कार विजेता जर्मनी के हेन्स जिमर ने क्रिस्टोफर नोलान की ‘इनसेप्सन’ के लिये बेस्ट ओरिजनल फिल्म का पुरस्कार बटोरा जबकि रेन्डी न्यूमैन ने ‘टाय स्टोरी-3’ के लिए लिखे गए ‘वी बिलोंग टूगैदर’ के लिए बेस्ट आरिजनल सोंग का पुरस्कार अपने नाम किया।
इस सप्ताहांत सम्पन्न हुए घेन्ट अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के समापन पर दिए गए 2011 वर्ल्ड साउंडट्रैक पुरस्कार पाने वाले अन्य लोगों में ‘द फस्ट ग्रेडर एण्ड द राइटे’ के गीतकार एलेक्स हेफ्त को डिस्कवरी ऑफ ईयर तथा गेब्रियल हेनरिक को सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय संगीतकार का पुरस्कार मिला।
इस साल का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार तीन बार ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले इतालवी संगीतकार ज्योर्जियो मोरोदर को दिया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 18:10