Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 04:50
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट अपनी आने वाली फिल्म ‘स्नो व्हाइट एंड दि हंट्समैन’ को रहस्यमयी फिल्म करार दे रही हैं।
स्टीवर्ट का कहना है कि ‘स्नो व्हाइट एंड दि हंट्समैन’ में एक के बाद एक ऐसी दुखद घटनाएं दिखायी गयी हैं जो रहस्य से भरपूर है। ‘एस शोबिज’ की खबर के मुताबिक, ‘ट्वाइलाइट’ स्टार स्टीवर्ट ने कहा कि फिल्म के आखिर में दर्शकों को एकदम से नयी चीज नजर आएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 10:20