Last Updated: Saturday, October 15, 2011, 03:31
मुंबई : दिवाली के अवसर पर रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की फिल्म ‘रा.वन’ के निर्माता इरोज इंटरनेशनल मीडिया और रेड चीलिज इंटरटेनमेंट ने कहा कि उन्होंने ब्रांड गठजोड़ के जरिए इस फिल्म के प्रचार पर 52 करोड़ खर्च किया है।
इरोज ने एक बयान में बताया कि इन ब्रांडों में सोनी प्ले स्टेशन, यूट्यूब, नेरोलैक, मैकडोनाल्ड, ईएसपीएन स्टार स्पोर्टस, कोक, यूटीवी इंडिया गेम्स, वीडियोकॉन, नोकिया, सिंथॉल आदि शामिल हैं।
लगभग 150 करोड़ की लागत से बनी शाहरूख खान, करीना कपूर अभिनीत यह फिल्म 26 अक्तूबर को रिलीज होगी।
First Published: Saturday, October 15, 2011, 09:01