राकेश रोशन के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों का मेला

राकेश रोशन के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों का मेला

राकेश रोशन के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों का मेलामुंबई : फिल्मकार राकेश रोशन के जन्मदिन के जश्न में अमिताभ बच्चन, रेखा, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर और श्रीदेवी समेत बॉलीवुड की कई चर्चित हस्तियां शामिल हुईं । राकेश के बेटे रितिक रोशन और बेटी सुनैना ने अपने पिता के 64वें जन्मदिन के अवसर पर कल शाम पार्टी आयोजित की जिसमें फिल्मी दुनिया की कई चर्चित हस्तियां पहुंचीं। पार्टी में आए मेहमानों में बच्चन, रेखा, धर्मेंद्र, श्रीदेवी, ऋषि कपूर, जितेंद्र, अनिल कपूर, जूही चावला, प्रेम चोपड़ा, पूनम सिन्हा और उनका बेटा लव, जावेद अख्तर और शबाना आजमी शामिल थे।

इसके अलावा पार्टी में गोल्डी बहल, विवेक ओबेरॉय, जोया अख्तर, फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जायेद खान, संजय खान, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, भूषण कुमार आदि भी मौजूद थे।

राकेश ने कहा, पिछले कुछ महीनों से मैं सिर्फ काम पर जा रहा था और घर वापस आ रहा था। मैं अपना सारा ध्यान ‘कृष 3’ के निर्माण के बाद के कामों पर लगा रहा था। पार्टी के बारे में मुझे कुछ पता नहीं था। उन्होंने कहा, ऐसी पार्टियां बहुत बढ़िया होती हैं क्योंकि आप अपने पुराने दोस्तों और सहयोगियों से मिल पाते हैं। और फिर जब आपके बच्चे इसे प्यार से आयोजित कर रहे हों तो ये और भी खास हो जाती हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 7, 2013, 13:47

comments powered by Disqus