Last Updated: Monday, July 29, 2013, 10:03

लंदन : पॉप स्टार लेडी गागा खुद एक धौंस जमाने वाली महिला और किसी राक्षस के समान हैं। ऐसा कहना है लेडी गागा के एक पूर्व टूर कर्मचारी का। एक रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय ‘बॉर्न दिस वे’ से चर्चित हुई गागा बार बार धौंस जमाने के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं और अब स्वयं उनपर ही अप्रत्याशित व्यवहार करने का आरोप लगा है। आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारी की बिना किसी कारण ही निंदा करनी शुरू कर दी।
वर्ष 2009 और 2011 के बीच ‘मॉन्स्टर्स बॉल’ विश्व भ्रमण के दौरान काम कर चुके उनके एक पूर्व क्रू सदस्य ने कहा कि वे हर कार्यक्रम से पहले प्रार्थना करती थीं। एक रात वह अचानक ही एक गायिका पर गैरपेशेवर और अभद्र तरीके से चिल्लाने लगीं। उन्होंने उसे दर्जन भर लोगों के सामने डांटा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 10:03