रागिनी MMS-2 में पॉर्न स्टार बनकर क्या गुल खिलाएंगी सनी लियोन!

रागिनी MMS-2 में पॉर्न स्टार बनकर क्या गुल खिलाएंगी सनी लियोन!

रागिनी MMS-2 में पॉर्न स्टार बनकर क्या गुल खिलाएंगी सनी लियोन!ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: चर्चाओं पर यकीन करें तो जिस्म-2 में अपना जलवा दिखा चुकी पॉर्न स्टार सनी लियोन रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग शुरू कर चुकी है जिसमें सनी लियोन बॉलीवुड अदाकारा की भूमिका में है।

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाली सनी लियोन पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 में अभिनय कर चुकी है। हालांकि यह फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। रागिनी एमएमएस-2 फिल्म एक हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जिससे सनी लियोन को काफी उम्मीदें हैं।

कहा जा रहा है कि सनी लियोन इस फिल्म में बॉलीवुड अदाकारा का किरदार निभा रही है और फिल्म की शूटिंग सात दिन पहले ही शुरू हो चुकी है।

रागिनी MMS-2 में पॉर्न स्टार बनकर क्या गुल खिलाएंगी सनी लियोन!

रागिनी एमएमएस-2 की प्रोड्यूसर एकता कपूर है और इस फिल्म का पार्ट-1 2011 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म दिल्ली की सच्ची घटना पर आधारित थी जिसका एमएमएस बना लिया जाता है।

First Published: Monday, January 21, 2013, 15:47

comments powered by Disqus