रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग साल अंत में: लियोन

रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग साल अंत में: लियोन

रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग साल अंत में: लियोन
मुंबई: `जिस्म 2` के बाद `रागिनी एमएमएस 2` का प्रोजेक्ट हासिल करने वाली भारतीय मूल की कनाडा की पोर्न हीरोइन सन्नी लियोन ने कहा कि रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग कुछ महीने में शुरू होगी। 31 वर्षीय पोर्न अदाकारा ने यहां रविवार को संगीत कंपनी सारेगामा से जुड़ने की घोषणा के मौके पर कहा कि रागिनी एमएमएस-2 की शुटिंग इस साल के आखिर तक होगी।

सन्नी ने कहा कि रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग शुरू होने से पहले नृत्य और हिंदी भाषा का प्रशिक्षण लेंगी तथा हिंदी फिल्में देखेंगी। रागिनी एमएमएस-2 एकता कपूर की 2011 की फिल्म रागिनी एमएमएस की अगली कड़ी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 23:39

comments powered by Disqus