राजकुमारी डायना के किरदार में डूबीं नाओमी

राजकुमारी डायना के किरदार में डूबीं नाओमी

राजकुमारी डायना के किरदार में डूबीं नाओमीलास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी वाट्स ने फिल्म `डायना` में राजकुमारी डायना का किरदार किया है। उन्होंने इस किरदार के लिए खुद में काफी बदलाव किए और उनकी इस भूमिका को सराहनीय माना जा रहा है। यह फिल्म 1997 में एक सड़क दुर्घटना में डायना की मौत के दो वर्ष पहले के उनके जीवन पर केंद्रित है।

वेबसाइट `दसन डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक 44 वर्षीया नाओमी को विस्फोट में अपना एक पैर खो चुके अंगोला के एक बच्चे के साथ शूटिंग करते हुए देखा गया और उन्होंने इसमें डायना जैसे कपड़े पहने हुए थेा। फिल्म का निर्देशन ओलिवर हिर्सबीगल ने किया है और इसका प्रदर्शन 2013 में होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 15:30

comments powered by Disqus