राजीव के साथ घर में रहना आसान नहीं था: डेलनाज

राजीव के साथ बिग बॉस के घर में रहना आसान नहीं था: डेलनाज

राजीव के साथ बिग बॉस के घर में रहना आसान नहीं था: डेलनाजमुंबई : ‘बिग बॉस’ के घर से बुधवार को बाहर निकलने वाली टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री डेलनाज ईरानी का कहना है कि वहां पर अपने पूर्व पति राजीव पॉल के साथ रहना आसान नहीं था।

14 साल तक साथ रहने के बाद पिछले साल डेलनाज और राजीव की शादी टूट गयी है। हालांकि वे 2010 से अलग-अलग रह रहे थे ।

डेलनाज और राजीव दोनों बिग बॉस रियल्टी कार्यक्रम के छठे सत्र के प्रतिभागी रहे हैं। वे दोनों एक ही छत के नीचे 93 दिनों तक साथ रहे।

डेलनाज ने बताया कि एक ही घर में रूकना और रोज उसका सामना करना मेरे लिए आसान नहीं था। हमलोग संपर्क में नहीं थे। हम दोनो मुश्किल हालात में थे। कार्यक्रम के शुरूआती दिनों में राजीव ने एक बार फिर से डेनलाज के साथ जीवन शुरू करने का प्रयास किया।

डेनलाज ने बताया कि मुझे लगता है कि इस कार्यक्रम से राजीव की कुछ उम्मीद बंधी थी। मेरे तरफ से यह रिश्ता समाप्त हो गया है। यह साफ है कि अब कुछ होने वाला नहीं है ।

पूर्व दंपति ने उस समय दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया जब राजीव ने डेलनाज के साथ संबंध सुधारने की कोशिश की। डेलनाज के भाई और मां सहित परिवार के सदस्य घर में राजीव की उपस्थिति को लेकर बहुत ज्यादा खुश नहीं थे और कार्यक्रम में उसकी उपस्थिति को लेकर उसके भाई ने डेलनाज पर आरोप भी लगाया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 11:29

comments powered by Disqus