राजेश खन्‍ना के घर `आर्शीवाद` लौटेंगी डिंपल!

राजेश खन्‍ना के घर `आर्शीवाद` लौटेंगी डिंपल!

राजेश खन्‍ना के घर `आर्शीवाद` लौटेंगी डिंपल! ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बीते जमाने के बॉलीवुड सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना की तबीयत काफी खराब होने की खबर को सुन उनके प्रशंसकों को झटका लगा। बीते अप्रैल से सेहत खराब के दौर से गुजर रहे राजेश खन्‍ना उर्फ काका को इस माह मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में दो सप्‍ताह के लिए भर्ती कराया गया था।

हालांकि राजेश खन्‍ना की तबीयत में सुधार के बाद अब उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी मिल चुकी है। उनके नजदीकी लोगों ने आश्‍वस्‍त किया है कि काका अब ठीक हैं, लेकिन उनकी देखभाल की अब सख्‍त दरकार है। `आर्शीवाद` नामक बंगले पर काका अब 24 घंटे अपने परिजनों की निगरानी में रहेंगे।

एक दैनिक से बातचीत में बताया गया कि खानपान संबंधी अनदेखी के बाद राजेश खन्‍ना की तबीयत में काफी गिरावट आई। वह व्‍यायाम भी नहीं करते हैं। जिसके चलते स्‍वास्‍थ्‍य और गिरा है। लेकिन हालिया दिनों की घटना के बाद डॉक्‍टरों ने उन्‍हें अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाने का सुझाव दिया है। डॉक्‍टरों ने काका के परिजनों को भी उनकी देखभाल करने की ताकीद की है।

सूत्रों के अनुसार, काका की अलग हुई पत्‍नी डिंपल कपाडि़या अब `आर्शीवाद` लौटने पर मन बना रही हैं ताकि वह अपने पति की अच्‍छी तरीके से देखभाल कर सकें। हालांकि अभी तक डिंपल हर रोज काका के पास उनकी सेहत का हालचाल जानने के लिए पहुंचती हैं और उनकी देखभाल करती हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर वह आर्शीवाद में नहीं लौटी हैं।

मौजूदा समय में काका और डिंपल के बीच संबंधों में मजबूती आई है। डिंपल जानती हैं कि सेहत खराब होने के बाद कैसे देखभाल की जरूरत पड़ती है। क्‍योंकि उन्‍होंने पहले भी अपनी बहन सिंपल की तबीयत खराब होने के बाद पूरी तरह देखभाल किया था।

आर. बालकी के निर्देशन में कुछ महीने पहले एक विज्ञापन में नजर आए राजेश खन्‍ना हो सकता है कि उनके दूसरे विज्ञापन में भी अभिनय करते दिखें। बशर्ते कि उनका स्‍वास्‍थ्‍य इस बात की इजाजत देगा।

बालकी ने कहा कि कुछ दिनों पहले विज्ञापन की शूटिंग में राजेश खन्‍ना ने जबरदस्‍त ऊर्जा और उत्‍साह दिखाया था। कुछ लोगों ने सोचा कि उनकी तबीयत खराब है लेकिन उस समय उनके पांव में तकलीफ थी। वह दर्द निवारक दवाइयां ले रहे थे। उन्‍होंने कभी यह महसून नहीं होने दिया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। जैसे ही वह पूरी तरह ठीक हो जाते हैं, हम उनके साथ दूसरे विज्ञापन में काम करने का तत्‍पर रहेंगे।

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 15:21

comments powered by Disqus